किडनी स्टोन यानी की जिसे गुर्दे की पथरी के नाम से जाना जाता है और इस पथरी का दर्द काफी असहनीय होता है। वही इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुर्दे की पथरी का सबसे बड़ा कारण हमारा गलत खान-पान और कम पानी पीने की आदत है।
गुर्दे की पथरी दर्द के साथ कई सारी परेशानियों को भी न्यौता देती है, इसके अलावा इस समस्या से हम कैसे खुद का बचाव कर सकते है, और ऐसी कौन-सी खाने की चीज है जिसको खाने के बाद हमारी पथरी के टुकड़े कुछ ही दिनों में बाहर आ सकते है, वही आज के आर्टिकल में हम गुर्दे की पथरी से कैसे खुद का बचाव कर सकते है इसके बारे में बात करेंगे ;
गुर्दे की पथरी के संकेत क्या है ?
- लाल, भूरा या गुलाबी रंग का मूत्र।
- जी मिचलाना या उल्टी की समस्या।
- दुर्गंधयुक्त पेशाब का आना।
- बार-बार पेशाब करने की इच्छा का होना।
- बुखार और ठंड लगना।
अगर इसके लक्षण इसी तरीके से आपमें भी नज़र आ रहे है तो इससे बचाव के लिए आपको गुर्दे की पथरी विशेषज्ञ पंजाब से सलाह लेनी चाहिए।
गुर्दे की पथरी की समस्या कब होती है ?
- ये कैल्शियम और यूरिक एसिड से बने नमक और खनिजों के ठोस संग्रह होते, ये दाल के जितने छोटे और टेनिस बॉल के जितने बड़े होते है जो कई बार यूरीनरी ट्रैक्ट (पेशाब की नली) में भी चले जाते है।
- पथरी तब बनती है जब आपके खाने-पीने से निकले विषाक्त तत्व यानी एक तरह का कचरा किडनी या पेशाब नली में जमा हो जाता है, ये समस्या खासतौर पर तब पैदा होती है जब लोग पर्याप्त पानी नहीं पीते है।
अगर आपकी पथरी की समस्या की शुरुआत हुई है तो इससे निजात पाने के लिए आपको यूरोलॉजिस्ट लुधियाना के संपर्क में आना चाहिए।
किडनी स्टोन से निजात दिलवाने का बेहतरीन हॉस्पिटल ?
- कुछ अनुभवी डॉक्टरों का कहना है की अगर व्यक्ति के पथरी का साइज 10 एमएम से बड़ा है तो उसे सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है तो अगर आपकी भी पथरी का साइज इससे बड़ा है तो इससे बचाव के लिए आपको खोसला स्टोन किडनी एन्ड सर्जिकल सेंटर का चयन करना चाहिए।
गुर्दे की पथरी से निजात पाने का बेहतरीन तरीका ?
- गुर्दे में पथरी की समस्या होने पर व्यक्ति को कुलथी का सेवन करना चाहिए। क्युकि इसका सेवन व्यक्ति के अंदर पथरी की समस्या का खात्मा करते है।
- इसको बनाने की बात करें तो इसमें आप 250 ग्राम कुलथी ले और इसमें से कंकड़-पत्थर निकाल कर साफ कर लें।
- फिर इसे रात में तीन लिटर पानी में भिगो दें। और सुबह भीगी हुई कुल्थी उसी पानी सहित धीमी आग पर चार घंटे पकाएं। आपको बता दे की जब ये पानी एक लिटर रह जाए, तब इसे नीचे उतार लें।
- इसके बाद इसमें तीस ग्राम से पचास ग्राम देसी घी का छोंक लगाएं और ध्यान रहें आपको देसी घी अपने पाचन के हिसाब से लेना है। फिर आपको इसमें छोंक लगाना है, और छोंक में थोड़ा-सा सेंधा नमक, काली मिर्च, जीरा, हल्दी डाल सकते हैं।
- इस पथरी नाशक दवाई को दिन में कम-से-कम एक बार जरूर लेना है।
निष्कर्ष :
पथरी की समस्या ज्यादा न बढ़े इस बात का आपको खास ध्यान रखना है, और जिंतना हो सके अपने खाने पीने की तरफ अच्छे से ध्यान दे और पूरे दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी जरूर पीना है।