पित्ताशय की पथरी जिसे कोलेलिथियसिस भी कहा जाता है, पित्त के सख्त टुकड़े होते है जो आपके पित्त की नलिकियों में वृद्धि होते है | यह पथरी महिलायों मे होने वाले आम समस्याओं मे से एक है | इसके सबसे ज्यादा मामले महिलाओं के साथ-साथ जन्म के समय महिला के रूप में पहचाने वालो लोगो में पाए जाते है | ज्यादातर मामलों में पित्ताशय की पथरी कोई समस्याएं उत्पन्न नहीं करती, लेकिन अगर यह पित्त आपके नली में जाकर फंस जाये और साथ ही पित्त प्रवाह को आच्छादित कर देती तो यह कई तरह के समस्याएं उत्पन्न कर सकती है |
खोसला स्टोन किडनी & सर्जिकल सेंटर ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से यह बताया है की पित्ताशय की पथरी छोटे आकार के पित्त, सख्त और गड़े टुकड़े होते है, जो कोलेस्ट्रॉल और पित्त वर्णिक द्वारा बनते है | स्वास्थय सेवा प्रदाता इस पित्त के पथरी को वर्णन करने के लिए कोलेलिथियसिस शब्द का इस्तेमाल करते है, जिसमे “कोले” का अर्थ होता है पित्त और “लिथियसिस” अर्थ होता है पथरी बनना |
यह ज़रूरी नहीं होता की पित्ताशय की पथरी कोई समस्या को पैदा करे, बहुत से लोगों के ऐसे भी मामले होते है जिसमे उन्हें पता ही नहीं चल पता की उन्हें भी पथरी है | अगर यह पथरी नली से होकर गुजरने लगे और बीच में कही फंस जाये, तब पित्ताशय की पथरी से पीड़ित लोगो के लिए खतरनाक साबित हो सकती है, क्योंकि यह आपके नली को अवरुद्ध कर सकती है जिसकी वजह से तीव्र दर्द और गंभीर जटिलताएं उत्पन्न हो सकती है | आइये जानते है इसके मुख्य लक्षण कौन-से है |
पित्ताशय की पथरी के मुख्य लक्षण है :-
- पसीना का आना
- तेज़ बुखार होना
- हृदय की गति तेज़ होना
- पेट में कोमलता और सूजन का बढ़ जाना
- गहरे रंग का पेशाब आना और हेल रंग का मल होना
पित्ताशय की पथरी का दर्द अचानक तीव्र और गंभीर हो सकता है, जिससे पेट भी खराब हो सकता है | यह पित्त आपके पेट के ऊपरी दाएं भाग में स्थित होता है, जो आपके पेट के दाएं पसलियों के निचे होता है | ज़्यादातर लोगो को इसी क्षेत्र में तीव्र दर्द का एहसास होता है |
यदि आप भी पित्ताशय की पथरी के लक्षणों का अनुभव कर रहे है तो आपको स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के पास जाकर इस समस्या का अच्छे से निरीक्षण कराएं, ताकि इस समस्या से आपको जल्द ही छुटकारा मिल सके | इसके लिए आप खोसला स्टोन किडनी & सर्जिकल सेंटर का भी चयन कर सकते है, यहाँ के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर राजेश खोसला जो की उरोलॉजिस्ट में एक्सपर्ट है और उन्हें 20 से भी अधिक वर्षों का तज़र्बा है |