खोसला स्टोन किडनी एंड सर्जिकल सेंटर के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से 15 mm किडनी स्टोन से पीड़ित मरीज ने यह बताया की वह पिछले चार दिनों से वह खोसला स्टोन किडनी एंड सर्जिकल सेंटर हॉस्पिटल में अपने किडनी स्टोन के इलाज के लिए दाखिला है | उनके किडनी के दाहिने हिस्से में 15 mm का स्टोन उत्पन्न हो गया था | उन्होंने कई डॉक्टर से परामर्श किया और इलाज भी करवाया लेकिन स्थिति में किसी भी तरह का सुधर नहीं आ रहा था | उनके रिश्तेदार में से किसी एक परिजन ने इस हॉस्पिटल में अपन इलाज करवाया था, इसलिए उन्हें हॉस्पिटल के बारे में पहले से ही पता था और निसंकोच होकर वह खोसला स्टोन किडनी एंड सर्जिकल सेंटर में पाने इलाज करवाने के लिए पहुंच गए |
जब वह इस हॉस्पिटल पहुंचे तो डॉक्टर ने सबसे पहले उनके स्थिति की अच्छे से जांच-पड़ताल किया, रिपोर्ट्स आने के बाद फिर इलाज के लिए प्रक्रिया को शुरू किया | डॉक्टर ने उनके किडनी में मौजूद 15 mm किडनी स्टोन को निकाल दिया है और अब वह बहुत आरामदायक अनुभव कर रहे है | इस हॉस्पिटल में दाखिला हुए चार दिन से भी अधिक हो गए है और इस हॉस्पटल के सभी स्टाफ ने रिकवर होनी में उनकी बहुत सहायता की है | यदि आप में से कोई भी व्यक्ति किडनी स्टोन से पीड़त है तो उनकी सलाह यही है की वह अपना इलाज खोसला स्टोन किडनी एंड सर्जिकल सेंटर से ही करवाएं |
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखिए | इसके अलावा आप खोसला स्टोन किडनी एंड सर्जिकल सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय से जुड़ी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बना कर पोस्ट की हुई है |
यदि आप भी किडनी स्टोन से पीड़ित है तो इलाज के लिए आज ही खोसला स्टोन किडनी एंड सर्जिकल सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | इसके आलावा आप वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |