मानव शरीर की बात करें तो सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है किडनी। वही किडनी का मुख्य काम शरीर से हानिकारक विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालना और पानी, अन्य तरल पदार्थ, रासायनिक और खनिज के स्तर को बनाए रखना है। पर गलत खान-पान व पानी कम पीने की वजह से इनमे पथरी की समस्या उत्पन्न हो जाती है और तो और कई बार ये पथरी सामान्य से बड़े आकार में हो जाती है जो आगे चल के व्यक्ति के लिए काफी परेशानियां व दर्द की समस्या को उत्पन्न करती है।
तो वही आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे की कैसे और किन उपायों की मदद से हम पथरी को बाहर आसानी से निकाल सकते है, तो अगर आप भी पथरी को बाहर निकालने के बारे में सोच रहें है तो आज का आर्टिकल आपके लिए काफी सहायक साबित होगा ;
क्या है गुर्दे की पथरी ?
- गुर्दे की पथरी गुर्दे के अंदर बनने वाले खनिजों और लवणों के कठोर द्रव्यमान को कहा जाता है।
अगर आपके गुर्दे की पथरी सामान्य से आकार में ज्यादा बड़ी है और यहाँ आपको कौन से उपचार का चुनाव करना चाहिए के बारे में सोच कर परेशान है तो इसके लिए आप पंजाब में गुर्दे की पथरी विशेषज्ञ से सलाह भी ले सकते है।
बड़े आकार की पथरी को बाहर निकालने का बेहतरीन उपाय !
- अगर आपके गुर्दे की पथरी बड़ी है तो इसके लिए आपको दिन में 7 से 8 गिलास पानी पीना चाहिए। क्युकी ज्यादा पानी पीने से पथरी मूत्र पथ के रास्ते से बाहर निकल जाती है।
- नींबू का रस और जैतून का तेल पथरी को आसानी से बाहर निकालने में मददगार है।
- सेब के सिरके का सेवन भी बड़े आकार की पथरी को आसानी से बाहर निकालने में मददगार साबित होती है।
- अनार का रस सबसे अच्छे प्राकृतिक पेय में से एक माना जाता है और ये शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है साथ ही यह गुर्दे की पथरी को प्राकृतिक रूप से दूर करने में मदद भी करता है।
- कॉर्न हेयर (मक्के) के बालों को पानी में उबालकर बाद में छानकर सेवन किया जाए तो यह नए पत्थरों के निर्माण को रोकता है। मकई के बाल गुर्दे की पथरी के साथ होने वाले दर्द को कम करने में भी मददगार है।
अगर आपको गुर्दे के बड़े आकार की पथरी ने काफी परेशान कर रखा है, तो इससे निजात कैसे मिल सके के बारे में जानने के लिए यूरोलॉजिस्ट लुधियाना का चयन करें।
गुर्दे की पथरी के लिए बेस्ट हॉस्पिटल व सेंटर ?
- बड़े आकार की पथरी को ख़त्म करने के लिए घरेलू उपाय अपनाएं या सर्जरी का चयन करें के बारे में जानने के लिए आपको खोसला स्टोन किडनी एन्ड सर्जिकल सेंटर के अनुभवी डॉक्टरों से सलाह लेनी चाहिए।
निष्कर्ष :
- जैसे की आपको पता ही है की किडनी में बड़े आकार की पथरी का होना कितना खतरनाक होता है, इसलिए इसके मामले में आपको लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और अगर आप किसी भी तरीके का उपाय अपनाने जा रहें है पथरी को ख़त्म करने के लिए, तो एक बार अपने डॉक्टर से जरूर सलाह ले।