खोसला स्टोन किडनी एंड सर्जिकल सेंटर के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट एक वीडियो में सफलतापूवर्क मिले किडनी स्टोन के इलाज के बारे में बताते हुए एक मरीज़ ने यह कहा की उनका नाम सुखदेव सिंह है और वह ढिल्लों गावों के रहने वाले है | उन्हें किडनी में हमेशा से ही काफी दर्द का शिकायत रहता था | आज से 10 दिन पहले उन्हें किडनी में काफी तेज़ दर्द का आभास हुआ | इसके साथ ही उन्हें पेशाब करने में काफी तकलीफ होने लग गयी और पेशाब के साथ खून भी आने लग गया था |
जब उन्होंने अपना स्कैन करवाया तो रिपोर्ट्स में यह बात सामने आयी कि उनके किडनी में 13mm X 7mm का पथरी उत्पन्न हो गयी है | इसलिए वह खोसला स्टोन किडनी एंड सर्जिकल सेंटर में अपना इलाज करवाने के लिए गए, इस संस्था में उनकी मुलाकात डॉक्टर राजेश खोसला से हुई | डॉक्टर ने उनकी स्कैन रिपोर्ट देखीं और उन्हें किडनी स्टोन की सर्जरी को कराने का सुझाव दिया |
सर्जरी पूर्ण रूप से सफलतापूर्वक हुई और अब उन्हें किसी भी प्रकार के दर्द की शिकायत नहीं है | यदि कोई भी व्यक्ति किडनी स्टोन की समस्या से पीड़ित है, तो उनकी सलाह यही है की वह अपना इलाज खोसला स्टोन किडनी एंड सर्जिकल सेंटर से ही करवाएं |
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें इसके अलावा आप खोसला स्टोन किडनी एंड सर्जिकल सेंटर नामक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |
यदि आप में से कोई भी व्यक्ति किडनी स्टोन की समस्या से पीड़ित है और सटीक इलाज करवाना चाहता है तो इसमें खोसला स्टोन किडनी एंड सर्जिकल सेंटर आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर राजेश खोसला उरोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 20 सालों से किडनी स्टोन से पीड़ित मरीज़ों का सफलतापूवर्क इलाज कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही खोसला स्टोन किडनी एंड सर्जिकल सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |