किडनी स्टोन या गुर्दे की पथरी काफी जटिल समस्या है। समय पर अगर इसका पता नहीं चलता, तो व्यक्ति को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ती है। और अगर इसमें सर्जरी भी करवानी पड़े तो ये परेशानी और भी बढ़ जाती है। लेकिन सोचो अगर किडनी की पथरी का इलाज बिना ऑपरेशन के हो जाए तो ? तो चलिए शुरुआत करते है, आज के इस लेख की ;
किडनी की पथरी के कारण क्या है ?
इसके कारण निम्नलिखित है ;
कम पानी पीने के कारण।
वंशानुगत पथरी होने की तासीर।
बार–बार मूत्रमार्ग में संक्रमण का होना।
विटामिन ‘सी‘ या कैल्शियम वाली दवाओं का अधिक सेवन करना।
लम्बे समय तक शैयाग्रस्त (लंबे समय तक कोई कार्य न कर पाना) रहना।
किडनी की पथरी क्या है ?
किडनी स्टोन को गुर्दे की पथरी के नाम से भी जाना जाता हैं। यह मिनरल्स और नमक से बनी एक ठोस जमावट होती है, जिसका आकार एक रेत के दाने जितना छोटा और गोल्फ के गेंद जितना बड़ा हो सकता है। किडनी का काम अपशिष्ट पदार्थों और तरल पदार्थों की अधिक मात्रा को शरीर से बाहर निकालना है।
गुर्दे की पथरी क्या है, के बारे में जानने के लिए गुर्दे की पथरी विशेषज्ञ पंजाब से जरूर मुलाकात करे।
बिना सर्जरी के पथरी का इलाज कैसे किया जा सकता है ?
कुछ बातों का ध्यान रख के हम इस समस्या से निजात पा सकते है ;
किडनी स्टोन का इलाज शुरू करने से पहले हमें स्टोन का साइज और उसकी परिस्थितियों को जानना जरूरी होता है, ताकि सुरक्षित तरीके से किडनी स्टोन का इलाज किया जा सके।
इसके इलावा किडनी स्टोन सर्जरी का तुरंत फैसला करने से पहले किडनी स्टोन के साइज का निरीक्षण करना जरूरी होता है। हालांकि, कुछ मामलों में स्टोन मूत्र मार्ग में प्रवेश करके आपकी परेशानियों को भी बढ़ा सकती हैं।
बिना सर्जरी के पथरी का इलाज कैसे संभव है, अगर आप ये सोच रहे है, तो यूरोलॉजिस्ट लुधियाना के संपर्क में जरूर आए।
सर्जरी से बचाव व गुर्दे की पथरी को जानने के लिए किन प्रक्रियाओं का करे चुनाव ?
निम्न प्रक्रियाओं का रखें ध्यान ;
सर्जरी से बचाव की प्रक्रिया में सबसे पहले तो पथरी के आकार को जानना जरूरी होता है। मतलब की ये अगर आपकी पथरी 6 mm से बड़ी है, तो आपको सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। लेकिन 6 mm से स्टोन छोटा है तो आपको सर्जरी की जरुरत न पड़ने की संभावना 70% तक हो जाती है।
पथरी का स्थान भी निर्भर करता है, कि आपको सर्जरी की जरूरत पड़ेगी या नहीं मतलब अगर पथरी मूत्रवाहिनी के नीचने हिस्से में मौजूद है, तो इस स्थिति में बिना सर्जरी के पथरी का इलाज करना संभव है। वहीं, अगर पथरी मूत्रवाहिनी के ऊपरी भाग में फंस गया है, तो इस स्थिति में स्टोन निकालने के लिए सर्जरी का सहारा लेना पड़ता है।
परीक्षण के स्टेज का सहारा भी जरूरी माना जाता है।
यदि आप बिना सर्जरी के किडनी स्टोन का इलाज करवाना चाहते है। तो खोसला स्टोन एन्ड किडनी स्पाइन सेंटर में बेस्ट यूरोलॉजिस्ट से जरूर मुलाकात करे। पर मुलाकात से पहले उपरोक्त बातों का खास ध्यान रखें।
निष्कर्ष :
किडनी स्टोन के शुरुआती कारणों को जान के आप इसका इलाज दवाइयों की मदद से भी करा सकते है। पर पथरी के साइज का आपको खास ध्यान रखना है। तभी दवाइयों की मदद से इसका इलाज संभव हो सकता है नहीं तो साइज बड़ा होने पर सर्जरी का सहारा लेना पड़ता है।