पेशाब में खून का आना पुरुषों में होने वाली सबसे आम, लेकिन गंभीर समस्या हो सकती है | जिससे बिलकुल भी नज़र अंदाज़ नहीं करना चाहिए, नहीं तो यह आगे जाकर घातक साबित हो सकता है | मेडिकल टर्म में इस समस्या को हेमाट्यूरिया कहा जाता है | आमतौर पर यह माना जाता है की पेशाब में खून आने की असली वजह पेशाब के रस्ते का संक्रमण हों जाना | लेकिन इसके इलावा और भी कई कारण हो सकते है, जिसमे गुर्दे से लेकर मूत्रशाय में पथरी होना भी शामिल है | इसलिए यदि आप भी इस समस्या से गुजर रहे है तो बेहतर यही है की आप डॉक्टर के पास जाकर सही तरीके से जाँच करवाएं ताकि सही समय पर इस समस्या का इलाज हो सके | आइये जानते है ऐसे ही 5 कारणों के बारे में, जिसकी वजह से खुनी पेशाब की समस्या हो सकती है |
- खुनी पेशाब हो सकती है कैंसर होने का लक्षण :- पेशाब में खून का आना कैंसर के होने का लक्षण हो सकता है, ऐसे में आपको इसे बिलकुल भी नज़र अंदाज़ नहीं करना चाहिए | जैसे आपको इस बात का पता लगे की आपके पेशाब के साथ खून आ रहा है तो तुरंत ही डॉक्टर के पास जाकर इस समस्या की अच्छे से जाँच करवाए, ताकि सही समय पर इलाज मिलने से इस समस्या से निज़ात पा सके |
- गुर्दे और मूत्राशय में पथरी का होना :- गुर्दे और मूत्राशय में पथरी होने की वजह से भी पेशाब में खून आने की समस्या हो सकती है | इसके लक्षणों में पीड़ित मरीज़ को बार-बार पेट में दर्द होने की शिकायत रहती है और इसके साथ ही पेशाब से काफी तेज़ गंध आने लगती है | इसके इलावा बार-बार उलटी का आना, पीठ के निचले हिस्से में काफी दर्द होने भी इसके लक्षणों में शामिल है | यदि आपको यह लक्षण दिखाई दे रहे है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर सलाह ले |
- मूत्राशय का संक्रमित हो जाना :- पेशाब के रस्ते होने वाले संक्रमण से भी खुनी पेशाब की समस्या उत्पन्न हो सकती है | यदि आपको बार-बार पेशाब आ रहा है और इसके साथ ही पेशाब करने के दौरान दर्द और जलन होने का अनुभव हो रहा है तो यह पेशाब मार्ग में होने वाले संक्रमण की वजह से हो सकता है | ऐसे स्थिति का पता लगते ही तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए |
- प्रोस्टेट ग्रंथि का बढ़ जाना :- प्रोस्टेट में ग्रंथि के बढ़ने का कारण भी पेशाब में खून आने की वजह बन सकती है | प्रोस्टेट ग्रंथि मूत्राशय के नीचे और मलाशय के सामने स्थित होती है | यह ग्रंथि प्रजनन के लिए वीर्य के उत्पादन करने का कार्य करती है | यदि प्रोस्टेट बढ़ जाता है तो इसकी वजह से पेशाब करने के दौरान तेज़ दर्द के साथ-साथ खून आने की भी समस्या हो जाती है | ऐसे में आपको सतर्क रहना बेहद आवश्यक होता है और इसके साथ ही आपको डॉक्टर के एक बार ज़रूर दिखा लेना चाहिए |
इससे संबंधित किसी प्रकार की जानकारी या फिर इलाज के लिए आप खोसला स्टोन किडनी & सर्जिकल सेंटर से संपर्क कर सकते है, इस संस्था के डॉक्टर राजेश खोसला यूरोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है, जो खुनी पेशाब जैसी समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकते है |