खोसला किडनी स्टोन एंड सर्जिकल सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर राजेश खोसला ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह बात सामने आयी है की 100 में से कम से कम 20-30 प्रतिशत लोग किडनी की समस्या से गुज़र रहे है | लेकिन पथरी जैसे जटिल मामलों के इलाज के लिए आरआईआरएस ट्रीटमेंट को अब सबसे उपयुक्त इलाज माना जा रहा है | यह एक तरह का लेटेस्ट इनवेसिव है जिसमे कट या फिर टांके की ज़रूरत नहीं पड़ती | इस तकनीक की मदद से बच्चों और वयस्कों जैसे हर वर्ग के लोगों के पथरी का इलाज किया जा सकता है |
अब बात करें की आरआईआरएस ट्रीटमेंट की तो आरआईआरएस यानी रेट्रोग्रेड इंट्रारीनल सर्जरी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे एक लचीली यूरेटेरोस्कोप का उपयोग कर गुर्दे के अंदर सर्जरी की प्रक्रिया की जाती है | आरआईआरएस में सबसे पहले यूरेटेरोस्कोप को व्यक्ति के मूत्रमार्ग के माध्यम से मूत्राशय में और मूत्रवाहिनी के माध्यम से गुर्दे के मूत्र-संग्रह भाग में रखा जाता है, फिर स्कोप की मदद से पथरी को देखा जाता है, इसके बाद लेज़र फाइबर के मदद से इस पथरी के छोटे-छोटे टुकड़े किये जाते है या फिर छोटे संदश द्वारा हटाया जाता है | इस प्रक्रिया में किसी भी तरह के कट या फिर चीरे की ज़रूरत नहीं पड़ती |
यदि आप भी गुर्दे में पथरी की समस्या से गुज़र रहे है, लेकिन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते है तो आपके लिए आरआईआरएस ट्रीटमेंट से बेहतर विकल्प और कोई भी नहीं है | इसके लिए आप खोसला किडनी स्टोन एंड सर्जिकल सेंटर परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर राजेश खोसला यूरोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है जो आरआईआरएस ट्रीटमेंट के उपयोग से इलाज कर इस समस्या से आपको जल्द से जल्द छुटकारा दिला सकते है | इसलिए आज ही खोसला किडनी स्टोन एंड सर्जिकल सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप खोसला किडनी स्टोन एंड सर्जिकल सेंटर की यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है या फिर दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | यहाँ आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |