एक व्यक्ति के किडनी में स्टोन की समस्या तब उत्पन्न होती है, जब उसके पेशाब में क्रिस्टल बनाने वाले पदार्थ जैसे की कैल्शियम, ऑक्सालेट और यूरिक एसिड की मात्रा अनियमित रूप से बढ़ जाती है | इसके साथ ही पेशाब में कुछ ऐसे पदार्थों की भी कमी होने लग जाती है, जिसकी वजह यह क्रिस्टल आपस में जुड़ने लग जाते है और यह क्रिस्टल स्टोन में परिवर्तित हो जाता है, क्योंकि यह पदार्थ क्रिस्टल क आपस में चिपकने से रोकने का कार्य करते है |
किडनी में स्टोन की समस्या होने के कारण इससे पीड़ित व्यक्तियों को कमर के निचले हिस्से में असहनीय दर्द, ठंड लगने और भुखार होने की समस्याओं से गुजरना पड़ जाता है | इसके साथ ही किडनी स्टोन से पीड़ित मरीज़ को पेशाब करने के दौरान असहनीय दर्द गुजरना पड़ सकता है और पेशाब के साथ खून भी आने लग जाता है |
खोसला स्टोन किडनी एंड सर्जिकल सेंटर के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर राजेश खोसला का कहना है की किडनी स्टोन से राहत पाने के लिए, इससे पीड़ित व्यक्ति कई तरह के दवाएं और कई तरह के घरेलु नुस्खों को अपनाता है, क्योंकि किडनी स्टोन से होने वाला दर्द असहनीय होता है, इसलिए इससे पीड़ित व्यक्ति ठीक होने के लिए अलग-अलग रास्तों की तलाश करता है | लेकिन कुछ लोगो का यह मानना है की बियर का सेवन से किडनी स्टोन से पड़ रहे प्रभाव को कम किया जा सकता है ? इसको जानने ऐसे पहले आइये जान लेते है किडनी स्टोन होने के प्रमुख लक्षण कौन-से है :-
किडनी स्टोन के प्रमुख लक्षण कौन-से है ?
- कमर के निचले हिस्से के दोनों ओर तेज़ दर्द का अनुभव होना
- पेट में असहनीय दर्द, जो दूर नहीं किया सकता
- पेशाब के साथ खून का आना
- पेशाब का कम आना या फिर करते समय तकलीफ से गुजरना
- उलटी या फिर मितली महसूस होना
- बुखार और ठंड लगना
- पेशाब से बदबू का आना और झाग दार जैसे पेशाब का आना
यदि ऊपर बताए गए किसी भी प्रकार की समस्या से गुजर रहे है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और आप इलाज कराएं, ताकि समय रहते किडनी स्टोन की समस्या से छुटकारा पाया जा सके |
बियर से कैसे होता है किडनी स्टोन का इलाज ?
किडनी स्टोन से पीड़ित व्यक्तिओं को काफी तकलीफों से गुजरना पड़ जाता है, जिसके लिए उस व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए | लेकिन कुछ लोगों का मानना है की बियर के सेवन करने से किडनी स्टोन को पेशाब के जरिये बाहर निकाला जा सकता है | ऐसा दावा किया जाता है की बियर एक ड्यूरेटिस होता है | यह एक ऐसा पदार्थ होता है, जो पेशाब में वृद्धि लाने का कार्य करता है, जिससे ड्यूरेटिस भी कहा जाता है | बियर का सेवन करने से पेशाब की मात्रा में वृद्धि आ जाती है, इसलिए कहा जाता है की पेशाब के अधिक मात्रा में आने से, छोटे-छोटे किडनी स्टोन भी इसके साथ बाहर निकाला जा सकता है | लेकिन जो बड़े आकर के किडनी स्टोन होते है, उन्हें निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, जिसे केवल सर्जरी के माध्यम से बाहर निकला जा सकता है |
इसलिए बेहतर यही है की इधर-उधर के उपचार को अपनाने के बजाए डॉक्टर के पास जाएं और अपना इलाज करवाएं | इसके लिए आप खोसला स्टोन किडनी एंड सर्जिकल सेंटर से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर राजेश खोसला उरोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 20 वर्षों से किडनी स्टोन से पीड़ित व्यक्तियों का सटीकता से इलाज कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही खोसला स्टोन किडनी एंड सर्जिकल सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट में दिए गए नंबरों से सीधा संपर्क कर सकते है |