खोसला स्टोन किडनी एंड सर्जिकल सेंटर के सीनियर डॉक्टर राजेश खोसला ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से यह बताया की लेप्रोस्कोपिक अपेंडेक्टोमी सर्जरी का उपयोग व्यक्ति के शरीर में मौजूद दृष्टिकोण परिशिष्ट को हटाने के लिए जाता है, जिसे अंग्रेजी भाषा में अपेंडिक्स भी कहा जाता है | अपेंडिक्स बड़ी आंतो से जुड़ा हुआ एक छोटा सा पाउच होता है जिसमे सूजन आ जाती है, यह व्यक्ति के पेट के निचले हिस्से की तरफ दायी ओर होता है |
यदि किसी भी व्यक्ति के शरीर में अपेंडिक्स उत्पन्न हो गया है तो इससे निकालना बेहद ज़रूरी होता है | यदि समय से अपेंडिक्स न निकाला गया तो इसके फटने का खतरा बढ़ सकता है | दरअसल अपेंडिक्स को मेडिकल टर्मस में आपातकालीन स्थिति भी मानी जाती है | खोसला स्टोन किडनी एंड सर्जिकल सेंटर में लेप्रोस्कोपिक अपेंडेक्टोमी सर्जरी का इस्तेमाल करके व्यक्ति के शरीर से अपेंडिक्स को निकाल देता है | आइये जानते है लेप्रोस्कोपिक अपेंडेक्टोमी सर्जरी के लाभ क्या है :-
सर्जरी के दौरान मरीज़ को कम से कम दर्द का अनुभव होता है |
इस सर्जरी के बाद मरीज को हॉस्पिटल से जल्दी छुट्टी मिल जाती है |
इस सर्जरी के बाद से मरीज़ अपने रोज़मर्रा ज़िन्दगी में वपिस जा सकता है |
मरीज़ को जल्द ही सामान्य मल त्याग प्राप्त हो जाता है |
इससे संबंधित और जानकारी के लिए आप खोसला स्टोन किडनी एंड सर्जिकल सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | इस चैनल पर लेप्रोस्कोपिक अपेंडेक्टोमी सर्जरी संबंधित संपूर्ण जानकारी वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है | अगर आप अपेंडिक्स जैसी समस्या से जूझ रहे और सर्जरी करवाना चाहते है तो इसके लिए भी आप खोसला स्टोन किडनी एंड सर्जिकल सेंटर से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर राजेश खोसला यूरोलॉजिस्ट और लेप्रोस्कोपिक अपेंडेक्टोमी सर्जरी में स्पेशलिस्ट है, जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकते है |