पेशाब की नली में संक्रमण मूत्र प्रणाली के किसी भी क्षेत्र में होने वाला एक किस्म का संक्रमण होता है, जिससे यूटीआई भी कहा जाता है | मूत्र प्रणाली में गुर्दे, मूत्रवाहिनी, मूत्राशय और मूत्रमार्ग शामिल होता है | ज्यादातर मामलों में यह संक्रमण मूत्र के निचले पथ, मूत्राशय और मूत्रमार्ग को सबसे अधिक प्रभावित करती है | पेशाब की नली में संक्रमण के उत्पन्न होने का सबसे प्रमुख कारण बैक्टीरिया है | कुछ इन्फेक्शन ऐसे भी होते है जो फंगी के कारण भी उत्पन्न होते है |
पुरुषों की तुलना में महिलाओं को यह समस्या होने सबसे अधिक खतरा रहता है | यदि यह संक्रमण केवल पेशाब की नली तक ही सीमित है तो इसकी वजह से दर्द और सूजन की समस्या से सामना करना पड़ सकता है | आइये जानते है पेशाब की नली में इन्फेक्शन होने के मुख्य लक्षण और कारण क्या है :-
पेशाब की नली में इन्फेक्शन होने के प्रमुख लक्षण क्या है ?
- पेशाब करते समय जलन होना
- पेशाब के साथ खून का आना
- पेशाब के रंग का बदलना ( कोला या फिर चाय के रंग की तरह दिखना )
- पेशाब से बदबू आना
- पुरुषों के मलाशय में दर्द होना
- बार-बार पेशाब का आना और ब्लैडर का कभी खाली न होना
- तुरंत ही पेशाब करने की ज़रुरत महसूस होना
- महिलाओं के श्रोणि क्षेत्र में तीव्र दर्द होना
यदि संक्रमण पेशाब नली के ऊपरी अंग तक पहुँचता है तो यह किडनी के लिए खतरा बन सकता है, जिस कारण यह संक्रमण किडनी से रक्त में जा सकता है और जीवन के लिए खतरा बन सकता है | जब पेशाब की नली के ऊपरी अंगों में संक्रमण फैलता है तो उसे निम्नलिखित लक्षण उत्पन्न होते है :-
- बुखार होना
- जी मिचलाना
- उल्टी का आना
- पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द होना
पेशाब की नली में इन्फेक्शन होने के प्रमुख कारण क्या है ?
जब मूत्राशय में बैक्टीरिया पहुंचकर अपनी संख्या को बढ़ाने लग जाता है, तो इससे पेशाब की नली संक्रमित हो जाती है | मनुष्य का मूत्र प्रणाली बैक्टीरिया समेत अन्य बाहरी सुष्म जीवों को शरीर से बाहर निकलने के लिए निर्मित है, लेकिन कभी-कभी प्रतिरक्षा प्रणाली में कमी होने के कारण यह खुद का बचाव करने में असफल हो जाता है | इसके अलावा यौन संबंध के कारण में महिलाओं में यूटीआई समस्या उत्पन्न हो सकती है | जो महिलाएं सेक्सुअल एक्टिव नहीं होते उन्हें यह समस्या होने का सबसे अधिक खतरा रहता है | आइये जानते है यूटीआई होने के प्रमुख कारण क्या है :-
- हर्पीज़ सिम्प्लैक्स वायरस
- गर्भावस्था
- आंतों में समस्याओं का होना
- डायबटीज़
- टैम्पोन के उपयोग कारण
- किडनी स्टोन से
- कई पार्टनर्स के साथ यौन संबंध बनाने से
- कमज़ोर परतरक्षा प्रणाली होने के कारण
- मूत्राशय का खाली न होना
पेशाब की नली में उत्पन्न संक्रमण का कैसे करें निदान ?
पेशाब की नली में उत्पन्न संक्रमण से निदान पाने के लिए सबसे बेहतर विकल्प यही है की आप किसी अच्छे विशेषज्ञ के पास जाएं और अपना इलाज करवाएं, ताकि जल्द से जल्द आपको यूटीआई की समस्या से छुटकारा मिल सके, क्योंकि समस्या गंभीर होने पर यह आगे जाकर बहुत बड़ी बीमारी का कारण बन सकती है |
यदि आप भी ऐसी ही परिस्थिति से गुजर रहे है और इलाज करवाना चाहते है तो इसमें खोसला स्टोन किडनी और सर्जिकल सेंटर पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर राजेश खोसला यूरोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 20 वर्षों से यूरोलॉजिस्ट से संबंधित समस्याओं से पीड़ित मरीज़ों का सटीकता से इलाज कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही खोसला स्टोन किडनी और सर्जिकल सेंटर पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |