क्या हैं ये प्रोस्टेट कैंसर ?
प्रोस्टेट कैंसर को जानने के लिए सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर ये प्रोस्टेट क्या होता हैं…….
- यहाँ ये बता दे कि प्रोस्टेट मूत्राशय के नीचे और मूत्रमार्ग के आसपास स्थित होता है और इसमें प्रोस्टेट हार्मोन टेस्टोस्टेरोन द्वारा एक प्रोस्टेट छोटी ग्रंथि होती है, जोकि एक आदमी के निचले पेट में पाई जाती है और यहाँ से एक तरल पदार्थ का उत्पादन होता है, जिसे वीर्य कहा जाता है और वीर्य शुक्राणु युक्त तरल पदार्थ है जो वीर्य स्खलन के दौरान मूत्रमार्ग से बाहर निकलता है।
- प्रोस्टेट पुरुषों में एक अखरोट के आकार की ग्रंथि के रूप में पाई जाती है जो वीर्य से बनाता है और शुक्राणु को पोषण भी जुटाता है। जिसको प्रोस्टेट की ग्रंथि में कैंसर कहा जाता है
- तो वहीं इसका विकास धीमी गति से और सिमित हो सकता है, जिसे चिकित्सा सहायता की जरुरत नहीं होती या फिर यह गंभीर रूप से बढ़ सकता है और नजदीकी अंगों तक फैल सकता है।
आखिर लक्षण क्या पाए जाते है प्रोस्टेट कैंसर के :
प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण निम्नलिखित हैं…..,,
- बार-बार पेशाब का आना, विशेष रूप से रात के दौरान
- स्तंभन दोष
- दर्दनाक संभोग और स्खलन
- मूत्र या वीर्य में रक्त आना
- मलाशय में दर्द
- निचली कमर का दर्द
- जांघों, कूल्हों, या श्रोणि में दर्द
- हड्डी में दर्द होना
- वजन का घटना
- प्रोस्टेट कैंसर का पता रक्त परीक्षण या डिजिटल रेक्टल जांच के बिना नहीं लगाया जा सकता है।
ईलाज क्या है प्रोस्टेट कैंसर का :
प्रोस्टेट कैंसर के सटीक इलाज का पता लगाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन कुछ ऐसे भी इलाज है, जिनको करवा कर हम राहत पा सकते हैं | जोकि निम्न हैं….,,,
- बता दे की प्रोस्टेट कैंसर और गदूद का बढ़ना पुरुषों में पाया जाता है जोकि मूत्राशय के नीचे और मूत्रमार्ग के आसपास स्थित होता है और वहीं इसका इलाज दो तरीके से किया जाता है जिसमें पहला विकल्प ऑपरेशन का है जिसमें प्रोस्टेट को निकाल दिया जाता है
- तो वही इस उपचार के बाद कई पुरुषों को इरेक्टाइल डिसफंक्शन और यूरीनरी इनकॉन्टिनेंस की समस्या भी हो सकती है. जिसके बाद इस समस्या के इलाज का दूसरा विकल्प चुना जाता है जिसे रेडियोथेरेपी कहते है जिसमें एक्स-रे बीम के जरिए ट्यूमर कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है
सुझाव :
यदि आप प्रोस्टेट कैंसर या मूत्र रोग से परेशान है तो एक बार मूत्र रोग विशेषज्ञ पंजाब, यूरोलॉजिस्ट लुधियाना से मिलकर अपनी परेशानी का इलाज ढूंढे ताकि आपको किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े और आपकी सेहत भी अच्छी रहे
प्रोस्टेट कैंसर सर्जरी की लागत क्या है :
- इसके इलाज का खर्चा हर एक अस्पताल में सुविधा के हिसाब से अलग-अलग है
- बता दे कि यदि आप प्रोस्टेट कैंसर सर्जरी करवाते है तो भारत में इसकी लागत लगभग 3,14,972 रुपये से लेकर 4,50,000 रुपये तक हो सकती है।
इस बीमारी के इलाज के बाद किन खाद्य पदार्थों से बचकर रहे :
- फैट वाले खाद्य पदार्थ से
- कैल्शियम और डेयरी पोषण तत्व से
- शराब से खास करके
- ट्रांस फैटी एसिड या तली भुनी चीज़ो से
निष्कर्ष :
इस लेखन को पड़ने के बाद आपको इतना तो पता चल गया होगा की उपरोक्त लिखे कोई भी लक्षण यदि आपके अंदर नज़र आए तो जल्द ही डॉक्टर के पास जाए या अगर आप लुधियाना में रह रहे है तो Khosla Stone Kidney & Surgical Centre जरूर आए और अपनी परेशानी यहाँ के उत्कृष्ट चिकित्सक Dr. Rajesh Khosla को जरूर बताए |