पेशाब में जलन: Painful Urination (Dysuria)
पेशाब में जलन जिसको आम भाषा में डिस्यूरिया Painful Urination (Dysuria) भी कहते हैं। यदि पेशाब करते वक़्त आपको परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं तो आज के इस ब्लॉग को खास आपकी परेशानी को ख़त्म करने के लिए तैयार किया गया हैं
पेशाब करते समय जलन की समस्या क्यों होती हैं ?
- पेशाब करते समय जलन और दर्द का महसूस होना ही पेशाब में जलन का होना कहलाता है।
- पेशाब में जलन का होना केवल पेशाब से संबंधित नहीं होता बल्कि यह मूत्र-प्रणाली और किडनी जैसे अंगों मूत्रवाहिनी, मूत्राशय और मूत्रमार्ग से संबंधित भी होता है।
- तो वहीं पेशाब में जलन की समस्या पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में ज्यादा होती हैं।
पेशाब में जलन के कारण क्या हैं ?
पेशाब में जलन के अनेक कारण माने जाते हैं, जिनमे से कुछ का वर्णन हम निम्न प्रस्तुत कर रहे हैं..,
- पेशाब में जलन होने का सबसे आम कारण मूत्रपथ में संक्रमण को माना जाता हैं।
- पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथी का बढ़ना भी कारण बन सकता हैं।
- यौन संचारित संक्रमणों के कारण भी पेशाब में जलन का होना।
- पेशाब में जलन का एक कारण सिस्टिटिस यानि की मूत्राशय के अंदरूनी भाग में सूजन का होना।
- किडनी में पथरी का होना भी पेशाब में जलन का कारण बन सकती हैं।
पेशाब में जलन के कारण अगर बढ़ रहे है, तो मूत्र रोग विशेषज्ञ पंजाब का चयन करें।
पेशाब में जलन के वक़्त कौन-सी जाँच हैं सहायक ?
इसके जाँच के लिए आपके द्वारा उठाया गया हर एक कदम सहायक हैं, तो वहीं कुछ डॉक्टरों के द्वारा बताए गए सहायक जाँच के कदमो का वर्णन हम निम्न में प्रस्तुत करेंगे..,
- मूत्र-विश्लेषण का परीक्षण आपकी लाल, सफेद रक्त कोशिकाओं और बैक्टीरिया को जानने के लिए किया जाता है।
- अल्ट्रासाउंड का परीक्षण किडनी की पथरी की जाँच के लिए करना।
- कंप्यूटराइज़्ड टोमोग्राफी का परीक्षण तब किया जाता है जब आपको इलाज के बावजूद भी बार-बार मूत्र संक्रमण (UTI) की समस्या हो रही हो।
- मूत्राशयदर्शन परीक्षण को कुछ विशेषज्ञ के द्वारा मूत्रमार्ग और मूत्राशय के अंदर देखने के लिए एक लंबी, पतली ट्यूब के साथ लेंस का प्रयोग किया जाता हैं।
यदि आपको इसके सहायक उपचारों का चयन करना हैं, तो बेस्ट यूरोलॉजिस्ट लुधियाना का चुनाव करें।
पेशाब में जलन का इलाज क्या हैं ?
इसके कारणों से हमने जाना की किसी भी व्यक्ति में पेशाब में जलन के कारण अलग-अलग हैं तो वही इसके इलाज के तरीक़े भी काफी अलग हैं, जैसे..
- आमतौर पर मूत्र संक्रमण (UTI), इंटरस्टीशियल सिस्टिटिस (IC) और यौन संचारित संक्रमणों (STI) जैसे संक्रमणों का इलाज एंटिबॉयोटिक दवाओं से ठीक किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि आपका विशेषज्ञ आपके इलाज के लिए जितनी एंटिबॉयोटिक दवाओं का परामर्श दे आपकों वे सारी खानी होती हैं।
- इसके अलावा प्रोस्टेट जैसी बीमारी का इलाज आम तौर पर सर्जरी के माध्यम से ही होता है। किडनी की पथरी के इलाज के लिए विशेषज्ञ अलग-अलग सलाह दे सकते हैं, जैसे- पानी अधिक पीना जिससे की किडनी मूत्र के माध्यम से मिकल जाए।
यदि आप इस बीमारी के इलाज के बारे में सोच रहे हैं तो आपको किसी अच्छे मूत्र रोग विशेषज्ञ के साथ ही किसी अच्छे हॉस्पिटल का चुनाव भी करना चाहिए। या इसके लिए आप खोसला स्टोन किडनी सेंटर का चुनाव भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष :
मूत्र में जलन की समस्या को न करे नज़रअंदाज़ बल्कि इसके लिए किसी अच्छे मूत्र रोग विशेषज्ञ का चुनाव करके अपनी इस बीमारी का जड़ से खात्मा करें।