टीयूआरपी ऑपरेशन यानी प्रोस्टेट का ट्रांसयूरेथल रिसेक्शन एक ऐसी सामान्य सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसका उपयोग बड़े हुए प्रोस्टेट के कारण होने वाली मूत्र संबंधी समस्या का इलाज करने के लिए किया जाता है | इस प्रकिया में सबसे पहले रिसेक्टोस्कोप नामक उपकरण को लिंग के नोक के माध्यम से अंदर डाला जाता है, फिर मूत्रमार्ग से इस उपकरण को गुजारा जाता है | रिसेक्टोस्कोप उपकरण से सर्जन को मूत्र प्रवाह को अवरुद्ध कर रहे अतिरिक्त प्रोस्टेट ऊतक को देखने और काटने में मदद मिलती है |
टीयूआरपी ऑपरेशन को उन पुरुषों के लिए सबसे प्रभावी उपचार माना जाता है, जो माध्यम से लेकर गंभीर रूप से मूत्राशय से संबंधित समस्याओं से पीड़ित होते है और कई संस्थानों इलाज करवाने के बाद और कई तरह के दवाओं का सेवन करने एक बाद भी उनकी स्थिति पर किसी भी तरह का सुधार नहीं आ रहा होता है | बड़े हुए प्रोस्टेट के इलाज के लिए अन्य उपचार प्रक्रियाएं भी उपलब्ध है, जिनमें सर्जिकल कट करने की आवश्यकता नहीं पड़ती | उनमें में कुछ प्रक्रिया टीयूआरपी ऑपरेशन की तरह ही काम करते है | टीयूआरपी ऑपरेशन सामान्य तौर पर किसी भी तरह के दुष्प्रभाव को उत्पन्न नहीं करता और उपचार के बाद मरीज़ जल्दी से ठीक भी हो जाता है |
यदि आप में से कोई भी पुरुष ऐसी ही परिस्थिति से गुज़र रहा है तो इलाज के लिए आप खोसला स्टोन किडनी एंड सर्जिकल सेंटर से परामर्श कर सकते है | आइये जानते है टीयूआरपी ऑपरेशन मूत्राशय संबंधित कौन-सी समस्याओं का निदान करती है :-
किन समस्याओं का किया जाता है निदान ?
टीयूआरपी सौम्य तौर पर बीपीएच यानी प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया के कारण उत्पन्न होने वाले मूत्र संबंधी लक्षणों को कम करने में मदद करता है, जिनमें शामिल है :-
- बार-बार पेशाब करने की आवश्यकता होना
- पेशाब को शुरू करने में तकलीफ होना
- लंबे समय तक या फिर धीरे-धीरे पेशाब का आना
- रात को सबसे अधिक बार या फिर लगातार पेशाब को करने की आवश्यकता महसूस होनी
- पेशाब करते समय, पेशाब का रुक जाना या फिर से शुरू हो जाना
- पेशाब करने के बाद भी ऐसा महसूस होना की आपका मूत्राशय अभी भी पूर्ण रूप से खाली नहीं हो पाया है
- किसी कारणवश मूत्राशय में हुआ संक्रमण
इसके अलावा मूत्र प्रवाह में बार-बार हो रहे रुकावट के कारण होने वाली जटिलताओं का इलाज करने के लिए टीयूआरपी ऑपरेशन का उपयोग किया जाता है, जिनमें शामिल है,
- बार-बार मूत्रमार्ग में संक्रमण होना
- गुर्दे और मूत्राशय को किसी कारणवश पहुंची क्षति
- पेशाब पर नियंत्रण करने में असमर्थ होना या फिर पेशाब ही न कर पाना
- मूत्राशय में उत्पन्न पथरी के कारण
- पेशाब के साथ खून का आना
टीयूआरपी ऑपरेशन से संबंधित कुछ जोखिम कारक
- टीयूआरपी सर्जिकल प्रक्रिया करने के बाद आपको कुछ दिनों के लिए पेशाब करने में परेशानी हो सकती है |
- कैथेटर जब आपके शरीर के साथ लंबे समय तक लगा रहता है तो इससे मूत्रमार्ग में संक्रमण होने की संभावना बढ़ सकती है | इसके अलावा टीयूआरपी वाले कुछ पुरुषों में बार-बार मूत्रमार्ग में संक्रमण होने की समस्या हो सकती है |
- संभोग के दौरान जब वीर्य को लिंग से निकलने के बजाए, मूत्राशय से बाहर निकल जाता है, तो यह किसी भी प्रकार के प्रोस्टेट सर्जरी एक सामान्य और दीर्घकालिक प्रभाव होता है | शुष्क संभोग होना कोई हानिकारक स्थिति नहीं है और यह यौन सुख को बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करता है | लेकिन यह आपके महिला साथी की गर्भवती संभावना को कम कर सकता है |
- इस ऑपरेशन के बाद पुरुष को इरेक्शन को बनाये रखने में परेशानी हो सकती है | इससे जुड़े जोखिम कारक बहुत कम होते है, लेकिन प्रोस्टेट उपचार के बाद इरेक्टल डिसफंक्शन की समस्या हो सकती है |
- टीयूआरपी सर्जिकल प्रक्रिया के बाद आपको पेशाब को नियंत्रित करने में परेशानी हो सकती है |
- टीयूआरपी ऑपरेशन के दौरान, पुरुषों का खून काफी बह जाता है, जिसकी वजह से उन्हें दान किये गए खून को चढाने की ज़रुरत पड़ जाती है |
- टीयूआरपी ऑपरेशन को करवाने के बाद रक्त में सोडियम की कमी हो जाती है, जिससे हाइपोनेट्रेमिया भी कहा जाता है | दरअसल क्या होता है कि जब सर्जरी किये गए क्षेत्र को धोने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला तरल पदार्थ शरीर को अधिक अवशोषित कर लेता है, तो इसकी वजह से रक्त में सोडियम की कमी होने लग जाती है |
ऐसे और भी कई जोखिम कारक है, जिसका आपको अनुभव टीयूआरपी ऑपरेशन के बाद हो सकता है |
मूत्राशय से संबंधित बीमारियां पुरुषों के जीवनशैली को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है | इसलिए बेहतर यही है की इससे संबंधित लक्षणों का पता चलते ही तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और अपना इलाज करवाएं | इलाज के लिए आप डॉक्टर राजेश खोसला से परामर्श कर सकते है |
खोसला स्टोन किडनी एंड सर्जिकल सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर राजेश खोसला पंजाब के बेहतरीन यूरोलॉजिस्ट में से एक है, जो पिछले 20 वर्षों से अपने मरीज़ों का सटीकता से इलाज कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही खोसला स्टोन किडनी एंड सर्जिकल सेंटर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और अपनी नियुक्ति को बुक करें | इसके अलावा आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |