गुर्दे की पथरी काफी खतरनाक समस्या है पर इस समस्या को लेकर व्यक्ति के मन में काफी सवाल होते है जैसे सबसे बड़ा सवाल तो यही होता है कि इस सर्जरी को करवाने में खर्चा कितना आता है क्युकि बहुत से ऐसे लोग भी है जो इस समस्या का इलाज करवा पाने में सक्षम नहीं हो पाते है तो इसलिए ही हमने आज का ये आर्टिकल बनाया है ताकि आपको गुर्दे में पथरी की समस्या से निजात पाने के लिए इलाज का खर्चा भी पता चल सके और ये समस्या क्यों होती है इसके बारे में भी आप जान सके ;
गुर्दे में पथरी की समस्या क्यों उत्पन्न होती है ?
- जब मूत्र में कैल्शियम, ऑक्सालेट, यूरिक एसिड और सिस्टीन जैसे कुछ पदार्थों का कंसंट्रेशन बढ़ने लगता है, तो वे क्रिस्टल बनने लगते हैं जो गुर्दे से जुड़ने लगते हैं और धीरे-धीरे आकार में बढ़ कर पथरी का रूप धारण कर लेते हैं।
- वही अत्यधिक अम्लीय मूत्र उत्पादन वाले व्यक्तियों के शरीर में अतिरिक्त प्यूरीन के कारण गुर्दे की पथरी होने का खतरा होता है। और अगर आपको भी ये समस्या है तो इससे निजात पाने के लिए आपको गुर्दे की पथरी विशेषज्ञ पंजाब का चयन करना चाहिए।
गुर्दे की पथरी में क्या परहेज करना चाहिए ?
- अगर आपके भोजन में 5% सोडियम मौजूद है तो वह खाने लायक है और अगर सोडियम की मात्रा 20% है तो उस आहार का सेवन बिल्कुल ना करें। क्युकि 20% या इससे अधिक सोडियम का सेवन करने से पथरी बढ़ने की संभावना और अधिक हो जाती है।
- फास्ट फूड और पैक्ड फूड भी न खाएं। और पैक्ड सब्जियां और सूप का सेवन बिल्कुल न करें।
- वही कम प्यूरीन युक्त खाद्य पदार्थ खाने से यूरिक एसिड किडनी स्टोन बनने की संभावना तेजी से कम हो सकती है। इसके अलावा इसमें और क्या परहेज करना चाहिए के बारे में जानने के लिए यूरोलॉजिस्ट लुधियाना से सम्पर्क करें।
गुर्दे की पथरी से बचाव का घरेलू उपाय क्या है ?
- गुर्दे की पथरी से बचाव के लिए आपको खूब पानी पीना चाहिए।
- नींबू के रस और जैतून के तेल का मिश्रण सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन यह किडनी की पथरी को बाहर निकालने का एक बहुत ही प्रभावी घरेलू उपाय साबित हो सकता है।
- सेब के सिरके का सेवन भी बेहतरीन घरेलू उपाय है।
- वही अगर आपकी पथरी ज्यादा खतरनाक है तो इससे बचाव के लिए आपको सर्जरी का चयन कर लेना चाहिए।
गुर्दे की पथरी को निकलवाने में कितना खर्चा आता है ?
- भारतीय मरीजों के लिए भारत में गुर्दे की पथरी को हटाने की लागत 88800 रुपये से 118400 रुपये के बीच है। तो वही यही लागत अंतर्राष्ट्रीय रोगियों के लिए 1800 अमरीकी डालर से 2200 अमरीकी डालर के बीच है।
- वही इस इलाज के दौरान मरीज को 3 दिन अस्पताल में और 5 दिन अस्पताल के बाहर रहना पड़ता है। उपचार की कुल लागत रोगी द्वारा चुने गए निदान और सुविधाओं पर भी निर्भर करता है।
सुझाव :
अगर आपकी भी पथरी जरूरत से ज्यादा बढ़ चुकी है, तो इससे निजात पाने के लिए आपको खोसला स्टोन किडनी एन्ड सर्जिकल सेंटर का चयन करना चाहिए।
निष्कर्ष :
पथरी की समस्या अगर आपको पता चल चुकी है की काफी गंभीर है तो इससे निजात पाने के लिए आपको ज्यादा समय तक इसको नहीं झेलना चाहिए बल्कि समय रहते इसके लिए किसी बेहतरीन डॉक्टर का चयन कर इलाज की प्रक्रिया को शुरू करवा लेना चाहिए।