बिना ऑपरेशन की मदद से भी हम पथरी की समस्या से निजात पा सकते है। बस इसके लिए हमे कुछ बातो का खास ध्यान रखना होगा और ऐसा तभी हो सकता है, जब हम इस कंटेंट को पूरा पढ़ेगे। तो चलिए शुरुआत करते है, आज के इस लेख की।
किडनी स्टोन क्या है ?
किडनी स्टोन या गुर्दे की पथरी क्या है, इसके बारे में हम निम्न में बात करेंगे ;
- किडनी स्टोन यानी की गुर्दे की पथरी का दर्द असहनीय होता है।
- गुर्दे के पथरी की सबसे बड़ी वजह के बारे में बात करे, तो ये हमारे गलत खान-पान और कम पानी की आदत की वजह से होता है।
किडनी स्टोन क्या है ? के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप गुर्दे की पथरी विशेषज्ञ पंजाब से भी संपर्क कर सकते है।
किडनी स्टोन के लक्षण क्या है ?
किडनी स्टोन के आम लक्षण निम्न प्रकार से है
- पसलियों के नीचे, पार्श्व और पीठ में तेज दर्द का होना।
- पेट के निचले हिस्से में दर्द।
- पेशाब करने से दर्द या जलन का अनुभव होना।
- गुलाबी, भूरा या लाल मूत्र का आना।
- मूत्र में रक्त की समस्या।
किडनी स्टोन के लक्षण नज़र आने पर, आपको बिना समय गवाए यूरोलॉजिस्ट लुधियाना से मिलना चाहिए।
किडनी स्टोन उत्पन होने पर कौन-सी चीजे नहीं खानी चाहिए ?
आपको किडनी स्टोन में निम्न खाद्य प्रदार्थ के सेवन से बच के रहना चाहिए ;
- पथरी के मरीज़ को पालक का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
- चॉकलेट के सेवन से पथरी के मरीज़ो को बच के रहना चाहिए।
- टमाटर का सेवन नहीं करना चाहिए।
- नमक का इस्तेमाल भी बहुत कम करना चाहिए, पथरी के मरीज़ को।
- चाय का सेवन बिल्कुल न करे।
- आपको सी-फूड ( समुद्री जीव व वनस्पतियों से प्राप्त शाकाहारी व मांसाहारी भोजन) और मीट खाने से भी बचना चाहिए।
पथरी की समस्या उत्पन होने पर कौन से उपाय को अपनाए ?
पथरी की समस्या उत्पन होने पर आप आयुर्वेद व घरेलू चिकित्सा का प्रयोग कर सकते हो, जैसे ;
- पथरी का जड़ से खात्मा करने के लिए आप कुलथी का प्रयोग कर सकते हो। तो चलिए बात करते है की कुलथी को कैसे बनाना है।
- आपको करना ये है, की 250 ग्राम कुल्थी को कंकड़-पत्थर से साफ़ करना है और रात में 3 लीटर पानी में भिगो देना है। फिर सुबह उस पानी को धीमी आंच में पकाना है, जब तब वो पानी 1 लीटर न रह जाए।
- फिर इस मिश्रण को ठंडा होने दे उसके बाद तीस से पचास ग्राम घी डाले और इसको तड़का लगाए और इसमें सेंधा नमक, काली मिर्च, जीरा, हल्दी डाल सकते हैं। इसके बाद ये दवाई आपकी तैयार हो जाएगी।
- इसके इस्तेमाल के तरीके की बात करे, तो दिन में एक समय भोजन की जगह इसका जूस पिए। ऐसा करके आपको ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपकी पथरी गल के बाहर निकल जाएगी।
सुझाव :
उपरोक्त उपायों के प्रयोग के इलावा भी आप कोई और दवाई का प्रयोग करना चाहते हो तो खोसला स्टोन किडनी एन्ड सर्जिकल सेंटर के अनुभवी डॉक्टर्स से बात कर सकते हो, या आप इन डॉक्टर्स से संपर्क, इस सेंटर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते हो।
निष्कर्ष :
यदि आपको किडनी की समस्या ने काफी परेशान कर रखा है तो, बिना देर किए किसी अच्छे डॉक्टर के सम्पर्क में आए। इसके इलावा किडनी की समस्या उत्पन होने पर किसी भी तरह की दवाई का प्रयोग अपने आप न करे।